Unnao News: उन्नाव में झमाझम हुई बारिश, मौसम के परिवर्तन ने लोगों को किया परेशान...
उन्नाव में गलन व सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ाईं। वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक आई।
उन्नाव में मौसम में लगातार हो उतार-चढ़ाव के चलते फिलहाल अभी सर्दी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। मंगलवार रात से आसमान पर छाई काली घटाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक आई।
अमृत विचार, उन्नाव। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते फिलहाल अभी सर्दी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। मंगलवार रात से आसमान पर छायी काली घटाओं के साथ रिमझिम बारिश हुयी। इसके बाद भोर पहर बिजली की कड़कड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू ही गई।
रुक रुक कर बारिश होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गलन के चलते लोग ठंड से ठिठुरने को विवश हो गये। वही बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है।
बता दें अभी तक कोहरे के साथ पड़ रही कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त था। मंगलवार रात मौसम में हुये अचानक परिवर्तन के चलते लोगों को खासी परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं। आसमान में काले बाद छाये रहे। जिसके साथ ही कोहरे की धुंध भी आसमान में छायी रही। भोर पहर लगभग साढ़े चार बजे रिमझिम बारिश हुयी। इसके बाद बिजली की कड़कड़ाहट के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो हुयी।
दोपहर 12 बजे तक रुक रुक कर बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गलन होने से लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गये। बारिश होने के कारण जरूरतमंद ही घरों से बाहर निकले। वहीं कुछ लोग छाता लेकर बचाव करते हुये अपने काम निपटाते नजर आये। अचानक बदले मौसम से ऊनी कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गयी।
इसके साथ ही जनवरी माह में पहली बारिश होने से किसानों को भी कुछ राहत मिली है, क्योंकि पिछले कई दिनों से पड़ रहे कोहरे के कारण सरसों की फसल में माहू का खतरा बन गया था। किसानों ने बताया कि बारिश होने से माहू धुल जायेगी। जिसके साथ ही गेंहू की फसल के लिये भी पानी अमृत साबित होगा।