Ayodhya pran pratishtha : महोत्सव से पहले 12 इलेक्ट्रिक कार पहुंची अयोध्या, ये होगा किराया - देखें Video

Ayodhya pran pratishtha : महोत्सव से पहले 12 इलेक्ट्रिक कार पहुंची अयोध्या, ये होगा किराया - देखें Video

अयोध्या, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान राम भक्त अयोध्या में इलेक्ट्रिक कार की सवारी कर सकेंगे। मौजूदा समय में यहाँ भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार पहुंच गई हैं। इन गाड़ियों को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में समीक्षा बैठक कर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई व्हीकल परिवहन सुविधा से सुसज्जित करने की भी बात कही थी। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी के पहले 12 और इलेक्ट्रिक कार जिले में आएंगी। 

16 - 2024-01-03T132119.262

ये है किराया 
इलेक्ट्रिक कार में सफर का चार्ज 10 किलोमीटर चलने पर 250 रुपए, 20 किलोमीटर चलने पर 400 रुपए देना होगा। कार को 6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपए,  8 घंटे या 80 किलो मीटर तक के लिए सफर के 2000 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें -Lohia Institute : सीनियर डॉक्टर कर रहे जूनियर को परेशान, शुरू हुई जांच, एचओडी बोलीं - किसी के साथ नहीं होना चाहिए गलत