बाराबंकी: आंदोलनकारी चालकों के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, दो मुकदमे दर्ज, सात नामजद, चार गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में हड़ताल करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने शक्ति भारत में शुरू कर दी है। मंगलवार देर शाम मार्ग अवरुद्ध करने वाले चार चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया। हैदरगढ़ और लोनी कटरा थाने में आंदोलनकारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए।
थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत हुसेनाबाद चौराहे पर लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में रास्ता जाम करने के आरोप में दुर्गेश कुमार त्रिवेदी पुत्र रामहरस निवासी नरेन्द्रपुर मदरहा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, रवि कुमार रावत पुत्र जवाहर लाल निवासी वीरमखेड़ा मजरे जगतखेड़ा थाना लोनीकटरा, चन्द्रशेखर रावत पुत्र श्रीराम निवासी रूकनापुर मजरे जगतखेड़ा व 50-60 लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में दुर्गेश कुमार त्रिवेदी, रवि कुमार रावत व चन्द्रशेखर रावत को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सात लोगों को नामजद कर लगभग सवा सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा सब्बीर उर्फ पहाड़ी पुत्र कुर्बान निवासी ब्रम्हनान वार्ड कस्बा व थाना हैदरगढ़, इश्हाक हाजी पुत्र इकबाल अली निवासी सुभाष वार्ड कस्बा, महेश अग्रवाल पुत्र रूप नारायण अग्रवाल निवासी ठाकुर द्वारा वार्ड कस्बा व मुरली अग्रवाल पुत्र पुरूषोत्तम अग्रवाल निवासी सब्जी मण्डी कस्बा व थाना हैदरगढ़ तथा 40-50 लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।