अयोध्या: राममला की मूर्ति को लेकर लोगों के ट्वीट व खबरों से ट्रस्ट असहज, जानें पूरा मामला

प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति चयन को लेकर ट्रस्ट की तरफ से अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं 

अयोध्या: राममला की मूर्ति को लेकर लोगों के ट्वीट व खबरों से ट्रस्ट असहज, जानें पूरा मामला

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की मूर्ति चयन को लेकर मीडिया में आ रही खबरों को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट असहज है। भाजपा के ही कुछ बड़े लोगों के ट्वीट के आधार पर चली खबरों के बाद स्पष्ट किया गया है कि ट्रस्ट की तरफ से अभी अंतिम रूप से यह तय नहीं किया गया है कि किस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके बावजूद सोशल मीडिया व मीडिया में इसको लेकर भ्रम से अजीब स्थिति पैदा हुई है।

0001
    
इधर इस बात की जानकारी जैसे ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को हुई तो इसे अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अभी मूर्ति के बारे में ट्रस्ट की तरफ से कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ। न ही कोई ट्रस्ट की तरफ से इस आशय की विज्ञप्ति जारी हुई। 

उन्होंने कहा कि यह हैरत की बात है कि कैसे मीडिया व सोशल मीडिया के विभिन्न पलेटफार्म पर यह बात वायरल हो रही है कि प्राण प्रतिष्ठा वाली मूर्ति का चयन कर लिया गया। शरद शर्मा ने कहा कि विगत दिनों मूर्ति को लेकर ट्रस्ट की बैठक में गंभीर मंथन हुआ है, लेकिन अभी तक प्राण प्रतिष्ठा वाली मूर्ति का चयन नहीं हुआ है। चयन होगा तो यह ट्रस्ट की तरफ विधिवत घोषित किया जाएगा। 

मालूम हो कि नए वर्ष के पहले दिन भाजपा के तीन बड़े नेताओं बेंगलुरु के सांसद पीसी मोहन, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पर राम दरबार की मूर्ति पोस्ट करते हुए लिखा था कि बड़ी ही खुशी की बात है कि राम मंदिर में स्थापित करने के लिए उक्त मूर्ति का चयन कर लिया गया है। 

इस मूर्ति को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है। थोड़ी ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर शेयर होने के बाद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की हेडलाइन बन गई। विदित हो कि अमृत विचार ने शरद शर्मा का आज भी बयान छापा है कि प्राण प्रतिष्ठा वाली मूर्ति चयन को लेकर अभी ट्रस्ट ने कोई निर्णय नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना