Happy New Year 2024: भक्ति, मस्ती, दोस्ती और पार्टी से दिन बना रहे शानदार, गंगा बैराज पर सेल्फी का क्रेज… मंदिरों में लगी भीड़

कानपुर में भक्ति, मस्ती, दोस्ती और पार्टी से दिन बना रहे शानदार।

Happy New Year 2024: भक्ति, मस्ती, दोस्ती और पार्टी से दिन बना रहे शानदार, गंगा बैराज पर सेल्फी का क्रेज… मंदिरों में लगी भीड़

कानपुर में भक्ति, मस्ती, दोस्ती और पार्टी से दिन बना रहे शानदार। नए साल पर बड़ी संख्या में लोग सैर सपाटे पर निकल रहे।

कानपुर, अमृत विचार। नववर्ष-2024 को यादगार बनाने के लिए शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने को परिवार और दोस्तों के साथ सैर सपाटे की जोरदार तैयारी की। हर किसी ने नए जोश, उर्जा और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए अपने-अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन चुन रहे।

Baba Ananadeshwar 2

फोटो सेशन और पार्टी के साथ नए रेजोल्यूशन लेकर हर कोई नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ना चाहता है। अधिकतर लोगों ने दिन की शुरुआत मंदिर में प्रार्थना के साथ की। 

Baba Ananadeshwar 1

नए साल के धूम-धड़ाके के लिए मॉल्स के साथ मोतीझील, गंगा बैराज, ब्लू वर्ल्ड, बिठूर, प्राणी उद्यान बोट क्लब, फूलबाग और नानाराव पार्क को ज्यादातर लोगों ने पसंदीदा स्थान के रूप में चुना है। शहर के तीनों प्रमुख मॉल्स ने नए साल पर जबर्दस्त सजावट की है। गंगा बैराज पर बोट क्लब में बनी हट में परिवार के साथ सुकून से बैठकर मनपसंद लजीज व्यंजन का स्वाद ले रहे। यहां बोटिंग का भी आनंद ले रहे।

park 1

सेल्फी प्वाइंट पर गंगा की लहरों के साथ मस्ती की जा सकती है, तो अटल घाट पर गंगा की लहरों के बीच समय को यादगार बनाया जा सकता है। प्राणी उद्यान के लिए विशेष रूप से बच्चों ने पिकनिक की तैयारी की है। यहां के एडवेंचर पार्क का विशेष क्रेज है। वहीं, चिड़ियाघर में भी लोग घूमने के लिए आ रहे है। बिठूर में नानाराव पार्क घूमने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचें।

गंगा बैराज 1 (1)

वहीं, साईं मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। ब्लू वर्ल्ड हमेशा से बच्चों और किशोरों की खास पसंद रहा है। यहां नए साल पर पार्टी के खास इंतजाम किए गए हैं। सुधांशू आश्रम और इस्कॉन मंदिर इस रूट पर नए साल की सैर में चार चांद लगा रहे।
Zoo

 शहर में थोड़ी देर की मस्ती के लिए लोग मोतीझील, नानाराव पार्क जा रहे है। मोतीझील में बोटिंग का मजा ले रहे। जबकि बच्चे जापानी गार्डन घूम रहे हैं। इसके साथ ही गंगा बैराज में घूम-घूमकर लोग सेल्फी ले रहे है। साथ ही मैगी और पास्ता का भी लुत्फ उठा रहे।

गंगा बैराज 1 (1)

मंदिरों में सुबह से लगा मेला

नए साल के स्वागत में मंदिरों में श्रृंगार की व्यवस्था की गई है। जेके मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, पनकी हनुमान मंदिर, इस्कान टेंपल, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर, बारादेवी, सिद्धनाथ मंदिर, जागेश्वर, तपेश्वरी मंदिर, काली मठिया शास्त्री नगर में प्रार्थना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मंदिरों में पुलिस-प्रशासन तैनात है।

park (1)

ये भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान पकड़ी 10 लाख कीमत की चरस, दो आरोपी गिरफ्तार