उन्नाव में बीते साल अपराधियों पर रही कड़ाई, 3 एनएसए व 247 गैंगस्टर पर हुई कार्रवाई
आबकारी एक्ट में 1415, एनडीपीएस एक्ट में 114 व आर्म्स एक्ट में 214 हुए गिरफ्तार, पुलिस ने जिले भर में जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए दो अरब से अधिक की संपत्ति कुर्क की

अमृत विचार, उन्नाव। बीते साल अन्य विभागों द्वारा जिला वासियों को दी गई उपलब्धियों के साथ ही पुलिस विभाग ने भी काफी सख्ती दिखाई। इसमें पुलिस ने एक जनवरी से 31 दिसंबर के बीच अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी। जिससे बीते वर्षों की अपेक्षा इस साल लूट, डकैती, चोरी, चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं में कमी दिखी। वहीं वर्ष-2023 गैंगस्टर व भूमाफियाओं के लिये काल साबित हुआ। जहां पुलिस ने गैंगस्टरों की दो अरब से अधिक की संपत्ति कुर्क की। वहीं बड़ी संख्या में अपराधियों को जेल भी भेजा।
पुलिस ने कटरी पीपर खेड़ा ग्राम सभा क्षेत्र में कानपुर और अखलॉक नगर निवासी गैंगस्टर और भूमाफिया डा. नसीम की अरबों की संपत्ति को कई बार में कुर्क की कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2023 में 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुये 02 अरब 39 करोड़ 04 लाख 69 हजार 629 रु0 की संपत्ति जब्त की गई है। जो इस साल की सबसे बड़ी कार्यवाही है।
वहीं पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन के खिलाफ कार्यवाही की। इसके साथ ही पूरे जिले में 72 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई और 247 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौवध के नौ नये मामले दर्ज किये गये और 38 अभियुक्तों को पकड़ा गया।
गुंडा अधिनियम के तहत 241 पर केस दर्ज कर 133 को पकड़ा गया और जिला बदर की कार्यवाही की गई। आबकारी अधिनियम के तहत 1438 पर कार्यवाही हुई और 1415 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज हुये। जिसमें 114 की गिरफ्तारी की गई। 210 लोगों पर शस्त्र अधिनियम की कार्यवाही कर 214 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने यह की कार्यवाही
पुलिस ने 33 वाहन वोर, 41 गोवध के आरोपी, 9 आबकारी अधिनियम, 20 चोरी के आरोपी, 73 लूट, 26 नकबजनी, हत्या में 11, धोखाड़ी, भूमि कब्जा के मामले में 25, शस्त्र फैक्ट्री संचालन में 10 व फिरौती और अपहरण के मामले में 2 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान की तस्वीरें भी बताई जा रहीं अयोध्या की, जटायु वाच ने किया खुलासा