बरेली: मस्जिद जा रहे मुतवल्ली को सांड़ ने पटक कर मार डाला, बचाने आई महिला को भी दौड़ाया

बरेली/क्योलड़िया, अमृत विचार। क्योलड़िया थाना क्षेत्र में नमाज अदा करने मस्जिद जा रहे 75 वर्षीय मुतवल्ली को सांड़ ने पटककर मार डाला। उन्हें बचाने आई महिला को भी सांड़ ने दौड़ा लिया। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं सांड़ ने एक कुत्ते को भी पटककर मार डाला। प्रधान पति ने ग्रामीणों की मदद से सांड़ को पकड़वाया।
क्योलड़िया के नूरी मस्जिद के हाजी मुतवल्ली मेहंदी हसन शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे फजर की नमाज के लिए मस्जिद जा रहे थे। रास्ते में सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन सांड़ ने उन्हें पटक-पटक कर मार दिया। यह देख उन्हें बचाने आई महिला पर भी सांड़ टूट पड़ा तो उसने भागकर जान बचाई।
इस बीच वहां पर भौंक रहे एक कुत्ते को भी सांड़ ने मार डाला। सूचना पर नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना, बीडीओ भदपुरा भगवान दास मुतवल्ली के घर पहुंचे। परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो वह तैयार नहीं हुए। मुतवल्ली अपने पीछे बेटा मो. आशिक, मो. कशीद, मो. वाजिद, हाफिज, अब्दुल वाहिद ,मो. हामिद, मोहम्मद राशिद ,छोड़ गए। देर शाम परिजनों ने उनका सुपुर्द ए खाक किया।
ये भी पढे़ं- बरेली: मंडल में 50 लाख की लागत वाली 215 परियोजनाएं अधूरी