बरेली: मंडल में 50 लाख की लागत वाली 215 परियोजनाएं अधूरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नरी में शनिवार को हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक में प्रगति कम होने पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों को कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। 

हर घर नल योजना के तहत खोदी गई सड़कों को जल्द सही करने के आदेश दिए। वहीं, 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं में (सड़क छोड़कर) की समीक्षा में पाया मंडल में 289 परियोजनाओं में 74 ही पूरी हो सकी हैं, जबकि 215 परियोजनाएं अभी अधूरी हैं। इन परियोजनाओं में बरेली में 95 में 17, बदायूं में 75 में 25, पीलीभीत में 55 में 15, शाहजहांपुर में 64 में 17 पूरी हो गई हैं। 

मंडलायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि तय अवधि में अपने-अपने जिलों का निरीक्षण कर अवगत कराएं जाए। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर तय लक्ष्य को पूरा करने के आदेश दिए। मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोशालाओं में सभी सुविधाएं रहें। ठंड से बचाने के लिए गोवंश को जूट के बोरे के कंबल ओढ़ाएं जा रहे हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट मांगी है।

अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कमिश्नर ने कहा कि शासन के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के तहत नवंबर की रैंकिंग में पीलीभीत प्रदेश में चौथे, शाहजहांपुर 58वें, बरेली 61वें, बदायूं 72 वें स्थान पर है। 

उन्होंने रैंकिंग में पिछड़े जिलों की प्रगति में सुधार कर प्रदेश के टॉप 10 में जगह बनाने पर जोर दिया है। कमिश्नर ने संबंधित संस्थाओं को जल्द ही कार्य पूरा कर विभाग को हैंडओवर करने के आदेश दिए। 

बैठक में डीएम बरेली रविंद्र कुमार, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डीएम पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम बदायूं मनोज कुमार, डीएम शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, सीडीओ पीलीभीत व बदायूं शाहजहांपुर, सीडीओ बरेली जग प्रवेश, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, अपर निदेशक पशुपालन, उप निदेशक कृषि, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, सभी सीएमओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: नए साल के जश्न के लिए होटल-रिसार्ट तैयार...लाइव म्यूजिक और आर्केस्ट्रा की रहेगी धूम

 

 

संबंधित समाचार