कनाडा में रिश्तेदार की हत्या के आरोप में सिख महिला गिरफ्तार

ओटावा। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय मूल की सिख महिला को अपनी महिला रिश्तेदार की मौत के मामले में हत्या का आरोपी बनाया गया है। मीडिया की एक खबर में यह जानाकारी दी गई। ‘सीटीवी न्यूज वेंकुवर’ की खबर के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया की डेल्टा काउंटी में पुलिस को 18 दिसंबर को एक महिला का शव मिला था, जिसके एक दिन बाद प्रीति टीना कौर पनेसर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले सप्ताह की इस खबर में डेल्टा पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया है, “प्रीति टीना कौर को हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है।” अधिकारियों ने शुरुआत में मौत की परिस्थितियों को “संदिग्ध” बताया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें संदेह है कि महिला की हत्या की गई।
पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए बस इतना बताया कि मृत महिला आरोपी की पारिवारिक रिश्तेदार थी। साथ ही जारी जांच और कानूनी कार्यवाही का हवाला देते हुये कहा कि वह आरोपी या मृतका के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटिश सिख ने 30 साल से अधिक समय में दिया चिकित्सा क्षेत्र को अहम योगदान, अब ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित