Chitrakoot News: अनुसूचित जाति के तीन छात्रों की पिटाई का मामला, जीआरपी थाना अध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
चित्रकूट में एसपी जीआरपी झांसी ने की परिजनों से मुलाकात।

चित्रकूट में एसपी जीआरपी झांसी ने की परिजनों से मुलाकात। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों से बात की गई है। छात्रों के चोट तो पाई गई है पर यह कैसे लगी, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया कि जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
चित्रकूट, अमृत विचार। जीआरपी द्वारा अनुसूचित जाति के तीन छात्रों की पिटाई मामले में शुक्रवार को जीआरपी झांसी से पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों से बात की गई है। छात्रों के चोट तो पाई गई है पर यह कैसे लगी, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया कि जांच में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जीआरपी कर्वी के इंस्पेक्टर और पांच पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने सोमवार को चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर सीमावर्ती छीरपुरवा थाना नयागांव (मप्र) के निवासी छात्रों ओमप्रकाश वर्मा और उसके मामा धनराज को प्लेटफार्म टिकट न होने और दो हजार रुपये न देने पर थाने ले जाकर जमकर पीटा। इन दोनों छात्रों के साथ ओमप्रकाश के भाई ओमनारायण की भी पिटाई की गई, जिसे ढूंढने दोनों आए थे।
परिजनों का कहना है कि पिटाई से ओमप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं। यह भी आरोप लगाया कि जीआरपी इंस्पेक्टर ने मामले में समझौते का दबाव बनाया और न मानने पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने की धमकी दी। छात्रों से पिटाई के इस गंभीर मामले को 'अमृत विचार' ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले के तूल पकड़ने के बाद जीआरपी झांसी एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जांच की जिम्मेदारी सीओ नईम मंसूरी को सौंपी।
सीओ मंसूरी प्रकरण की जांच के लिए चित्रकूट में हैं। उधर, शुक्रवार को एसपी श्रीवास्तव भी चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीड़ित छात्रों के परिजनों से बात की है। बताया कि छात्रों के चोटें तो हैं पर ये कैसे लगी हैं, इसका अभी कोई साक्ष्य नहीं मिला है। बताया कि सीओ जांच कर रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के संबंध में उनका कहना था कि यह आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधन के कार्यक्षेत्र में आता है। फिर भी पता किया जा रहा है कि शायद किसी कैमरे में साक्ष्य मिल जाए।
जीआरपी थाना अध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
रेलवे स्टेशन में बिना टिकट के पकड़े जाने पर GRP पुलिस द्वारा 3 युवकों की बर्बरता से पिटाई करने का मामला। मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जीआरपी एसपी ने बड़ी कार्यवाही की। कर्वी जीआरपी थाना अध्यक्ष त्रिपुरेश कौशिक और उप निरक्षक संदीप कुमार यादव सहित 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। आरोपी पुलिस कर्मियों ने चार दिन पहले तीन युवकों को थाने में बंद कर थर्ड डिग्री दी थी। थर्ड डिग्री से घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन के कर्वी जीआरपी का मामला।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: डायोग्निस्टक सेंटर के मालिक ने लैब टेक्नीशियन से किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी