बाराबंकी: तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी... भीषण ठंड में भी अधिकारी नहीं कर पाए अलाव की व्यवस्था, गरीब बेहाल
राहगीर पन्नी और गत्ते जलाकर सेंक रहे हाथ, अधिकारियों की फाइलें इधर से उधर घूम रहीं!

बनीकोडर, बाराबंकी। दो दिन से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दिया है, लेकिन प्रशासन को इसकी जरा सा भी भनक नही है।अभी तक प्रशासन में कुछ मुख्य चौरहा पर अलाव की कोई व्यवस्था नही कराई गई है। तहसील रामसनेहीघाट के मुख्य चौरहा पर अभी तक अलाव की ब्यवस्था नही किया गया है,देवीगंज चौराहे पर अलाव के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्का लेखपाल के द्वारा पेड़ की जड़ डालकर केवल खानापूर्ति कर दी गई है। हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग स्थित देवीगंज ,असन्दरा आदि जगहों पर कड़ाके की ठंड से ठिठुरते लोगों ने गर्मी के लिए पन्नी व के गत्तों को जलाकर आग तापते नजर आए। लोगों ने बताया कि हर ठंड में अलाव ऐसे ही जलता है।
तहसील के कर्मचारी आकर एक ठूठ रखकर जलाकर लोगों को आसपास खड़े करते हुए फोटो वीडियो बना लेते हैं। उसके बाद कोई इधर ध्यान तक नहीं देता है। अधिकारियों से इस संबंध में जब कहा जाता है तो उनके द्वारा अलाव जलवाने का आश्वासन मात्र ही मिलता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा का कहना है कि अलाव जलवाने को लेकर सम्बंधित से जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: मेदांना अस्पताल में चार दिन तक लाश को रखकर तीमारदारों से वसूलते रहे पैसा!, देखिये यह shocking video!