बरेली: ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को मारपीट का घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास ,ससुर समेत चार लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ी बिहार निवासी ओम प्रकाश पुत्र प्यारेलाल ने दर्ज मुकदमे में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह सीबीगंज के गांव बल्ला कोठा निवासी राम बहादुर पुत्र जगदीश चंद्र मौर्य से अपनी हैसियत के मुताबिक किया था। बेटी के ससुराल वाले उस दहेज से खुश नहीं थे। वह आए दिन पुत्री से और दहेज लाने की बात कहते थे।
इसी दौरान पति राम दुलारे, सास प्रेमा देवी, नंद सोनी, ससुर जगदीश ने एक राय होकर पहले विवाहित से नगदी लाने को कहा और न लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे मासूम बच्चा सहित घर से निकाल दिया। जिसके बाद विवाहिता अपने मायके पहुंची और पिता से अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर सीबीगंज पुलिस ने पति राम दुलारे, ससुर जगदीश, सास प्रेमा देवी, नंद सोनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: किशोरियों में बढ़ रहा यूरिन इंफेक्शन, जानिए इसकी वजह और बचाव के उपाय