किच्छा: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती की बरामदगी को लेकर परिजन पहुंचे चौकी

किच्छा: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती की बरामदगी को लेकर परिजन पहुंचे चौकी

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती को सकुशल बरामद किए जाने की मांग को लेकर परिजनों ने बरा चौकी पर जोरदार हंगामा किया। परिजनों ने अनहोनी के आशंका जताते हुए पुलिस से  पुत्री को जल्द बरामद किए जाने की गुहार लगाई है।

फिलहाल पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना अंतर्गत बरा पुलिस चौकी पहुंचे ग्राम बरा के तमाम ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। ग्राम बरा निवासी हुकुम सिंह ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री विगत 25 दिसंबर की देर रात्रि अचानक लापता हो गई और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। 

पीड़ित ने बताया कि 24 दिसंबर को उसकी पुत्री की गोद भराई की रसम हुई थी। उन्होंने ग्राम निवासी ललित गंगवार उर्फ लालू एवं नेमचंद गंगवार पर पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा युवती को बरामद नहीं किया गया है तथा पूरे मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही की जा रही है।

उन्होंने पुत्री के साथ अनहोनी के आशंका जताते हुए पुत्री की जान को खतरा बताया। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है तथा परिजनों द्वारा ग्राम प्रधान से जानकारी लेने के लिए जब संपर्क किया गया तो उसने गाली गलौज एवं अभद्रता कर परिजनों को मौके से भगा दिया।

इस संबंध में पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट एवं चौकी प्रभारी पंकज कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने  बताया कि ग्राम बरा क्षेत्र से फरार हुई युवती बालिग है एवं उसके द्वारा अपने प्रेमी के साथ माननीय उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने मायके एवं ससुराल  पक्ष के परिजनों से अपनी जान माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलभट्टा थाना अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि युवती की खोज की जा रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे। इस दौरान मौके पर सुशीला देवी, सुनील कुमार, विनोद कुमार, मुरारी लाल, झम्मन लाल, रामचंद्र, लक्ष्मी देवी, राजू, विद्याराम, गिरिजा देवी, कलावती, सुरेंद्र कुमार, महारानी, माया देवी, गिरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री