रामनगरी के मुख्य द्वार बाराबंकी में भी ठहरेगी अमृत भारत ट्रेन, जिलेवासियों को मिलने जा रही यह बड़ी सौगात!
रीतेश श्रीवास्तव, बाराबंकी। वंदे भारत के बाद अब पुश-पुल तकनीक वाली अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। भारतीय रेलवे स्तर पर दरभंगा से दिल्ली के बीच चलने वाली भगवा रंग की पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या के रास्ते बाराबंकी होते हुए दिल्ली तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन श्रीराम की अध्योया और माता सीता की मिथिला नगरी को जोड़ेगी। बताया जा रहा है कि भगवान राम की नगरी का मुख्य द्वारा कहे जाने वाले बाराबंकी में इस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही नए साल में पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा। वंदे भारत की तरह पुश-पुल ट्रेनों में भी दोनों तरफ पावरफुल इंजन लगेंगे। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे वाला धक्का देगा।
दोनों इंजनों के संचालित होने से ट्रेन की गति बढ़ जाएगी। ट्रेन स्टेशनों पर जिस गति से रुकेंगी, उसी गति से रफ्तार (पिकअप) भी पकड़ लेगी। स्टेशन से छूटने के साथ आगे के स्टेशनों पर ठहराव और प्रस्थान में लगने वाले समय की बचत होगी। दरभंगा से शुरु होने वाली यह ट्रेन गोरखपुर, अयोध्या के साथ बाराबंकी के रास्ते लखनऊ होते हुए दिल्ली तक चलाने की तैयारी की गई है। जिले में इसके ठहराव की बात कही गई है। जल्द ही इसके आने और जाने का समय का भी निर्धारण होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी इस संबंध में लिखित दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।
सुरक्षित यात्रा और झटके भी कम
ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा होगी। अमृत भारत ट्रेन में भले ही वंदे भारत की तरह दो इंजन लगे होंगे, लेकिन इसकी विशेषता अलग होगी, जो यात्रियों को अतिरिक्त खास सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही पुश-पुल ट्रेन की रेक में सुविधा संपन्न अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगेंगे। नए डिजाइन के कोचों से यात्रा सुरक्षित तो होगी ही यात्रियों को झटके भी नहीं लगेंगे।
सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच
रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में ट्रेन में सिर्फ स्लीपर (शयनयान) और जनरल (साधारण) कोच लगेंगे। एक ट्रेन की रेक में स्लीपर के 12, जनरल के 8, एक-एक पार्सल यान और ब्रेक यान (गार्ड यान) सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। आने वाले दिनों में एसी कोच भी लगाए जाएंगे। फिलहाल, स्लीपर और जनरल के मध्यमवर्गीय यात्रियों को राहत मिलेगी। अमृत भारत ट्रेन में पावरकार नहीं लगेगी। दोनों इंजनों से ही कोचों में बिजली की आपूर्ति होगी।
यात्रियों की संरक्षा, सुरक्षा एवं सुविधा को बेहतर करने की दिशा में रेलवे नित नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इसीक्रम में पुश-पुल ट्रेन की नई सुविधा के तहत अमृत भारत ट्रेन का ठहराव बाराबंकी स्टेशन पर भी होने की बात उच्चाधिकारियों द्वारा बताई गई है। लेकिन लिखित रुप से कोई-निर्देश नहीं मिले हैं।
पीयूष वर्मा, प्रभारी स्टेशन अधीक्षक, बाराबंकी।
यह भी पढ़ें: बहराइच: ओवरटेकिंग के चक्कर में खड्ड में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक की मौत, कोहराम