गोंडा: पुलिया से भिड़ी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली, रेलिंग समेत नहर में गिरी छात्रा, बमुश्किल बची जान

चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार, राहगीरों ने छात्रा को बचाया

गोंडा: पुलिया से भिड़ी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली, रेलिंग समेत नहर में गिरी छात्रा, बमुश्किल बची जान

मनकापुर/गोंडा। मनकापुर मछलीगांव मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब एक ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर पर बनी पुलिया से टकरा गयी। इस हादसे में पुलिया पर बैठी एक 13 वर्षीय छात्रा रेलिंग समेत नहर मे जा गिरी। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा को नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने छात्रा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक  हादसे में छात्रा का दोनो पैर फ्रैक्चर हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव नानकार के मजरे बुझावनपुरवा गांव की रहने वाली सोनी अपनी बेटी आरती(13) के साथ मछ्ली गांव बाजार गयी थी। बाजार से दोनो मां बेटी पैदल ही घर वापस लौट रही थी। पैदल चलते समय आरती थक गयी तो सड़क किनारे नहर पर बनी पुलिया पर बैठकर आराम करने लगी।

इसी बीच तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी। टैक्टर ट्राली की ठोकर से पुलिया पर बैठी आरती रेलिंग समेत नहर में जा गिरी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नहर में गिरी छात्रा को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

चिकित्सक डॉक्टर सुहेल अहमद ने बताया कि घुटने से नीचे बालिका का दोनों पैर टूट गया है। घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। घायल छात्रा की मां सोनी ने बताया कि आरती गांव के स्कूल में सातवीं क्लास की छात्रा है। वह आरती को लेकर बाजार गयी थी। वापस लौटते समय वह पुलिया पर बैठकर आराम करने लगी तभी एक ट्रैक्टर ट्राली ने पुलिया में ठोकर मार दी। हादसे में उसकी बेटी पुलिया की रेलिंग समेत नहर में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: हरदोई से होकर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान