शाहजहांपुर: रैक प्वाइंट से बाहर निकलते ही इंजन पटरी से उतरा, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप

रोजा, अमृत विचार। रोजा रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर बुधवार सुबह साढ़े छह बजे मालगाड़ी के इंजन के चार चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी होते ही रेलवे अधिकारी हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ की टीम पहुंच गई। घटना की ज्वाइंट रिपोर्ट रेलवे के आला अधिकारियों को भेज दी गई है। लगभग ढाई घंटे बाद इंजन को पटरी पर लाया गया, तब जाकर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रोजा रेलवे रैक प्वाइंट से बाहर निकलते ही मालगाड़ी के इंजन के चार पहिये अचानक पटरी से उतर गए। इंजन के पटरी से उतरते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर घटना की जानकारी रेल अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम को दी। इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत गाड़ी के सदस्यों के अलावा रेल विभाग से जुड़े तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। रेल कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जैक की मदद से इंजन को पटरी पर लाकर खड़ी कर दी। इंजन के पटरी पर आने पर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस घटना की ज्वाइंट रिपोर्ट बनाकर रेलवे के आला अधिकारियों को भेज दी गई है।
रेलवे चिकित्सक ने लिए खून के नमूने
रोजा। सूत्रों की माने तो रेल अधिकारियों के आदेश पर रेलवे चिकित्सक डॉक्टर संजय राय ने मालगाड़ी के चालक व सह चालक सहित कुछ कर्मचारियों के खून के नमूने लिये है ताकि इस बात का पता चल सके कि हादसे के दौरान किसी ने कोई नशा आदि तो नहीं ले रखा था।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: पुलिया में कार फंसने के मामले में अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानिए क्या कहा?