बरेली: हादसे रोकने के लिए बीएस-6 बस के चालक किए जा रहे ट्रेंड

बरेली: हादसे रोकने के लिए बीएस-6 बस के चालक किए जा रहे ट्रेंड

बरेली, अमृत विचार। हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन निगम के बरेली रीजन में तैनात सेवा प्रबंधक ने नई पहल शुरू की है। इसके लिए वह बीएस-6 की नई बसें चलाने वाले वाले चालकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। तीन दिन की ट्रेनिंग में प्रतिदिन तीन घंटे की क्लास लगाई जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने पर चालकों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो में बीएस 6 माडल की 86 बसें हैं। बीएस 6 मॉडल की बसों पर ए ग्रेड के चालकों को तैनात करने का नियम है। पिछले दिनों बीएस 6 मॉडल की दो नई बसें हादसे का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन अब हादसों पर रोक लगाने के लिए बरेली रीजन के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने क्षेत्रीय कार्यशाला में रीजन के सभी डिपो के चालकों को ट्रेनिंग देने के लिए एक सेंटर खोला है। जिसमें रीजन के 135 चालकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। वहीं कानपुर से 80 चालक बीएस 6 बस चलाने की ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं।

ट्रेनिंग में बताई जा रहीं यह बातें
ट्रेनिंग में चालकों को बस को स्टार्ट करने के बाद पांच मिनट तक इंजन को आइडलिंग रखने, 80 डिग्री तक गर्म होने तक इंजन को ज्यादा रेस न देने आदि की जानकारी दी जा रही है। काउंसलिंग कर चालकों को तनाव मुक्त भी रखा जा रहा है।

बीएस-6 बसों की ट्रेनिंग के लिए कार्यशाला में हर रोज चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे उन्हें बस चलाने के तरीके बताकर काउंसलिंग करके तनाव मुक्त किया जा रहा है।-धनजी राम, सेवा प्रबंधक बरेली रीजन

ये भी पढे़ं- बरेली: जिले में 25 हजार बुजुर्गों के बनेंगे गोल्डन कार्ड, शिविर लगने शुरू

 

ताजा समाचार

Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, हुए जोरदार धमाके...दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौजूद
लखनऊः बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, फिर बढ़ी ठंड, हवाएं दूषित
Bareilly: मंदिर में खूनी खेल! गुरु के अपमान का बदला लेने के लिए चेले ने की हत्या, बाबा हत्याकांड का खुलासा
कानपुर में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल के बंदी रक्षक की पत्नी को धमकाकर 25 लाख हड़पे: अधिकारियों के आदेश पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
कानपुर में लेखपाल के पिता समेत पांच की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत: शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुई घटना
कानपुर में कोयलानगर चौकी से 50 मीटर दूर कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग: दूर तक दिख रही लपटें...फायर ब्रिगेड ने पाया काबू