बरेली: जिले में 25 हजार बुजुर्गों के बनेंगे गोल्डन कार्ड, शिविर लगने शुरू
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 60 साल से अधिक उम्र के 25 हजार बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पात्रता सूची भेज दी गई है। मंगलवार से शिविर लगने शुरू हो गए हैं।
बीते दिनों शासन ने पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के साथ बुजुर्गों को भी योजना का लाभ देने का आदेश दिया था। आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के साथ ही पात्र बुजुर्गों को योजना का लाभ देने के लिए 10 जनवरी तक शहरी क्षेत्र के सभी 19 यूपीएचसी पर शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: घरेलू गैस सिलेंडर से करवा रहे रेलवे लाइन की वेल्डिंग, जंक्शन पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा रेलपथ विभाग