बरेली: घरेलू गैस सिलेंडर से करवा रहे रेलवे लाइन की वेल्डिंग, जंक्शन पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा रेलपथ विभाग
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर रेल पथ विभाग नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। वेल्डिंग कार्य में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीते दिनों डीएम के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने तमाम शादी हॉल से लेकर दूसरे संस्थानों में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर सख्ती बरती थी।
इसके व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए कमर्शियल कनेक्शन लेना जरूरी बताया था, मगर रेल पथ विभाग ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया है। मंगलवार को लाइन दो पर रेलवे लाइन की वेल्डिंग कार्य में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया। सोमवार को भी इसी तरह घरेलू सिलेंडर से वेल्डिंग का काम किया गया था। मामले में पूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीम भिजवाकर कार्रवाई की जाएगी। उधर स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रेल पथ एक अलग विभाग है, एसएसई रेलपथ से इसके बारे में पता करेंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए पड़ा जूझना, ठंड के चलते बढ़े निमोनिया और कोल्ड डायरिया के रोगी