बरेली: ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए पड़ा जूझना, ठंड के चलते बढ़े निमोनिया और कोल्ड डायरिया के रोगी

बरेली: ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए पड़ा जूझना, ठंड के चलते बढ़े निमोनिया और कोल्ड डायरिया के रोगी

बरेली, अमृत विचार। ठंड के चलते निमोनिया और कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल और तीन सौ अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए जूझना पड़ा। चिकित्सक कक्ष से पर्चा काउंटर तक रोगियों की भीड़ रही। घंटों उन्हें परेशान होना पड़ा।

जिला अस्पताल में रिकॉर्ड 1234 और तीन सौ बेड अस्पताल में 500 से अधिक मरीजों को ओपीडी में इलाज के साथ परामर्श दिया गया। बच्चा वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों में निमोनिया और कोल्ड डायरिया की पुष्टि हो रही है। ओपीडी में आने वाले युवकों में भी निमोनिया और कोल्ड डायरिया के लक्षण सामने आ रहे हैं। वहीं, तीन सौ बेड अस्पताल में मंगलवार को सबसे अधिक 153 मरीज त्वचा रोग से ग्रसित मिले। एक दिन पहले क्रिसमस के अवकाश के चलते आधे दिन की ओपीडी थी। इस वजह भी रोगियों की संख्या अधिक रही।

जिला महिला अस्पताल में भी मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ नजर आई। कुल 265 रोगी पहुंचे, लेकिन मरीजों के इलाज की इकलौती प्रशिक्षु डॉक्टर पर थी। ओपीडी के तीन कक्ष हैं लेकिन एक कक्ष में डॉक्टर मौजूद नहीं था। दूसरे कक्ष में बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद थीं, लेकिन वहां मरीजों की संख्या काफी थी।

ये भी पढे़ं- बरेली: 2154 गांवों में नए साल से फसलों की शुरू होगी ई-पड़ताल

 

 

ताजा समाचार

महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
बरेली: भैंस चोरी करने वाले का फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- पुलिस से झूठी शिकायत की, इसलिए तनाव में था