शाहजहांपुर: जेई के निलंबन पर बिजली कर्मचारियों ने फिर किया एसई कार्यालय पर प्रदर्शन
निलंबन वापस नहीं होने पर आज से कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
शाहजहांपुर, अमृत विचार: बिजली कर्मचारियों के उत्पीड़न से तंग होकर सिंधौली क्षेत्र के गांव महाऊ दुर्ग में अवनीश गुप्ता द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जान देने के मामले में निलंबित किए गए सिंधौली उपकेंद्र के जेई जयंत कुमार के समर्थन में मंगलवार को बिजली कर्मचारी एक बार फिर एकजुट हुए और अधीक्षण अभियंता (एसई) कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
दो घंटे के इस विरोध प्रदर्शन में चेतावनी दी गई कि यदि निलंबन वापस नहीं हुआ तो वह लोग 27 दिसंबर से सुबह10 बजे से कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष इं. केके पटेल ने कहा कि अवर अभियंताओं के विरुद्ध जो कार्रवाई की गई है वह दोषपूर्ण है।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन से जुड़े बिजली कर्मचारी मंगलवार को एक बार फिर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर पर इकट्ठा हुए। बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता पर अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं पर अनैतिक रूप दंडात्मक कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
कर्मचारी निलंबन वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि निलंबन वापस नहीं लिया तो कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। कर्मचारियों ने कहा कि दिन-रात मेहनत करके संसाधनों के अभाव में भी ओटीएस योजना को सफल बनाने एवं राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लगातार अपने स्तर से हर संभव प्रयास करते हुए प्रबंधन की मंशा के अनुरूप कार्य कर किया जा रहा हैं, इसके बाद भी बिना दोष के अवर अभियंताओं और प्रोन्नत अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिससे जिले के सभी सदस्यों में भारी रोष है तथा कार्य करने में मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष इं. संजीव कुमार, सचिव अजय यादव, जयंत कुमार, सत्यपाल यादव, राहुल, हीरालाल, पियूष वर्मा, बबलू कुमार, जितेंद्र शर्मा, राकेश कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, कई हुईं लेट
