बरेली: 2154 गांवों में नए साल से फसलों की शुरू होगी ई-पड़ताल

बरेली: 2154 गांवों में नए साल से फसलों की शुरू होगी ई-पड़ताल

बरेली, अमृत विचार। जिले में इस सीजन में कितने हेक्टेयर में कौन सी फसल किसानों ने बोई है, इसकी जल्द ही ई-पड़ताल शुरू होने वाली है। 1 जनवरी से जिले के 2154 गांवों में यह कार्य शुरू हो जाएगा। 45 दिन में फसलों की जानकारी ऑनलाइन करनी होगी। 15 फरवरी तक कार्य पूरा करने का आदेश है। लेखपालों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

मंगलवार को तहसील सभागार में नायब तहसीलदार अनुजा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी आरके सिंह, राजस्व निरीक्षक शिव किशोर, राजीव सिंह ने पंचायत सहायक और रोजगार सेवकों को ई-पड़ताल की ट्रेनिंग दी।

बताया कि उन्हें कैसे ई-पड़ताल में किस फसल के बारे में क्या जानकारी ऑनलाइन करनी है। ई-पड़ताल करते समय अगर कोई समस्या आ रही है तो कैसे उसका समाधान करेंगे। नायब तहसीलदार अनुजा ने बताया कि अगर कहीं कोई दिक्कत आए तो पंचायत सहायक और रोजगार सेवक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक की मदद ले सकते हैं। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि लगभग सभी को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जो लोग रह गए हैं, उन्हें भी जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: न्यू ईयर को लेकर जिले में अलर्ट, बगैर परमीशन होटल में छलका जाम तो होगी कार्रवाई

 

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल