बहराइच: गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, पाया काबू
खाना बनाते समय लगी आग

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला जोधियापुरा निवासी एक व्यक्ति के यहां मंगलवार दोपहर में खाना बनाते समय आग लग गई। शोर सुनकर दौड़े मोहल्ले के लोगों ने बालू और पानी के द्वारा आग बुझाया।
कोतवाली नगर के मोहल्ला जोशियापुरा मोहल्ला निवासी सोनू के मकान में किरायेदार रहते हैं। नेपाल निवासी धीरज कमरे का मकान लिए हुए हैं। वह पहरेदारी का काम करते हैं। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे वह गैस सिलेंडर से खाना बना रहे थे। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई। लपट बढ़ता देख धीरज ने शोर मचाया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मोहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। मोहल्ले के लोगों ने बालू और बालू डालकर आग बुझाया। आग समय से बुझने के चलते कुछ नुकसान नहीं हुआ है। कोतवाली नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक सबकुछ बुझ गया था।
ये भी पढ़ें:- सुलतानपुर: जमीन बिकी, पैसा भी नहीं मिला, दबंगों ने जान से मारने की भी दी धमकी