पुंछ हमला: सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज जम्मू दौरे पर आ सकते हैं राजनाथ सिंह

जम्मू। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर में पुंछ आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जम्मू आ सकते हैं। हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सिंह 16वीं कोर में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा पर रणनीतिक चर्चा पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सिंह राजौरी और पुंछ के क्षेत्रों में भी जायेंगे , जहां उनका सैन्य कर्मियों और स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।
सूत्रों ने कहा, ''यात्रा कार्यक्रम में जम्मू राजभवन में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक भी शामिल है। इस बीच, अफवाह फैलाने वालों को रोकने और किसी को भी कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पुंछ और राजौरी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तीसरे दिन भी निलंबित रहीं। तीन नागरिकों की रहस्यमयी हत्या के बाद शनिवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थी।
ये भी पढे़ं- राष्ट्रपति मुर्मू ने तीन नए आपराधिक न्याय विधेयकों को दी मंजूरी