मुरादाबाद: गोशाला में अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, शौचालय के दरवाजे न होने पर जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने ग्राम फतेहपुर नत्था में नवनिर्मित गोशाला का किया निरीक्षण, भूड़ मरेसी की गोशाला में गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, चंगेरी में पंचायत भवन का निर्माण अधूरा मिलने पर फटकारा

भूड़ मरेसी गांव में गोशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व अन्य।
मुरादाबाद/बिलारी, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने क्षेत्र के तीन गांवों की गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई। पशुओं के लिए बेहतर हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सिहारी लद्दा में सार्वजनिक शौचालय के गेट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
शौचालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।
सोमवार को जिलाधिकारी सबसे पहले क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था में नवनिर्मित गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने गोशाला का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह गांव भूड़ मरेसी स्थित गोशाला पहुंचे। यहां तमाम अव्यवस्थाएं देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हिदायत देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के निर्देश के अनुसार गोशाला में बेहतर व्यवस्थाएं रखे। ताकि किसी भी गोवंश को परेशानी न हो। हरे चारे को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्होंने गोवंश के लिए हरे चारे की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सिहारी लद्दा के सार्वजनिक शौचालय की हालत देख उनका पारा चढ़ गया। शौचालय में दरवाजे नहीं होने पर नाराजगी जताई।
इसके बाद जिलाधिकारी फतेहपुर नत्था गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव में पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी और कनेक्शन किए गए थे। लेकिन सड़क तोड़ने के बाद उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। गांव में पानी की सप्लाई भी नहीं दी गई है। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में पानी का निकास भी नहीं है। इससे बीमारी फैलने का खतरा है। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी क्षेत्र के ग्राम चंगेरी स्थित गोशाला पहुंचे।
यहां भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। ढाई लाख के अनुदान से बनने वाले पंचायत भवन का कार्य भी पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारी को फोन पर जमकर फटकार लगाई। ग्रामीण बेदराम ने बताया कि श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। तहसीलदार सारा अशरफ खान को जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। यहां से जिलाधिकारी कुंदरकी ब्लॉक के गांव बाछल भूड एवं मल्लीपुर महमूद नगला पहुंचे। यहां भी उन्होंने गोशालाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्हें सब कुछ ठीक मिला। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ, पशु चिकित्साधिकारी अनिल कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मदन मोहन और अटल बिहारी साधना के पुंज: हरिओम