सुलतानपुर: 'सांता क्लॉस' बनकर रात में सोते गरीबों के पास पहुंचे डूडा के अधिकारी, ठंड से बचाव के लिए भेजा आश्रय गृह 

सुलतानपुर: 'सांता क्लॉस' बनकर रात में सोते गरीबों के पास पहुंचे डूडा के अधिकारी, ठंड से बचाव के लिए भेजा आश्रय गृह 

सुलतानपुर। क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज बनकर डूडा की टीम शहर के सार्वजनिक स्थानों पर खुले में सोते गरीब व असहायों के पास पहुंची और उन्हें ठंड से बचाव के लिए निशुल्क आश्रय गृह में रहने को प्रेरित किया। नगर पालिका परिसर में संचालित जिला नगरी विकास अभिकरण (डूडा) सुलतानपुर के शहर मिशन प्रबंधक अभिनव बाजपेयी अपनी आश्रय गृह व्यवस्था टीम के साथ रविवार की रात नगर विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा प्रमुख चौराहों पर खुले में सो रहे बेघर गरीब असहायों से मिले।

श्री बाजपेयी ने खुले में सो रहे लोगो को जगा जगा कर प्रेरित किया और बताया कि वह इस तरह से ठंड में न सोए। उनके लिए सरकार की ओर से बेघर असहायों के लिए सेल्टर होम (आश्रय गृह) बनाया गया है। जहां उन्हें निःशुल्क बेड, विस्तर, बिजली, आरओ का शुद्ध पानी, टीवी तथा अलग अलग महिला पुरुष केयर टेकर की व्यवस्था है।

श्री बाजपेयी टीम के साथी सेल्टर होम के प्रबंधक मनोज सिंह व सूरज के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर मौजूद आम जन को भी पंपलेट देकर इस योजना की जानकारी दी और उनसे बेघर लोगो को ठंड में बचाव के लिए शेल्टर होम भेजने व पहुंचने की अपील की। सांता क्लॉज की तर्ज पर क्रिसमस डे के एक दिन पहले पहुंचे डूडा के टीम की इस जानकारी से तमाम बेघर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। टीम को दुआएं देते हुए लोगो ने कहा कि अब हम शेल्टर होम में सोएंगे।

यह भी पढ़ें: गोंडा: आरोग्य मेले से लौट रहे वार्ड ब्वॉय की सड़क हादसे में मौत, कोहराम