मुरादाबाद : धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, प्रभु यीशु की महिमा का किया गुणगान...देखें तस्वीरें 

मसीही लोग नई-नई पोशाक में चर्च पहुंचे, परमेश्वर के महान उपहार के लिए धन्यवाद दिया

मुरादाबाद : धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, प्रभु यीशु की महिमा का किया गुणगान...देखें तस्वीरें 

पीलीकोठी मेथोडिस्ट चर्च में लोगों को बाइबल के बारे में जानकारी देते फादर बिर्जेश मेंसल।

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में सोमवार को क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशू का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। एक दूसरे को बधाई दी। वहीं अभिभावकों ने छोटे बच्चों को उपहार दिए। क्रिसमस पर्व पर गिफ्ट गैलरी में सांता क्लाज की ड्रेस और टोपी की खासी डिमांड रही। आकर्षक उपहार देकर एक-दूसरे को बधाई दी। फेसबुक, वाट्सएप, ट्वीटर, मोबाइल के माध्यम से अपने क्रिसमस की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।

mbd 1

पीली कोठी स्थित मेथोडिस्ट चर्च के फादर बिर्जेश मेंसल ने बताया कि क्रिसमस पर्व के अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और एक दूसरे को क्रिसमस बधाइयां दी। 

mbd 2

चर्च में पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उधर सेंट पॉल चर्च के फादर सुशील कुमार ने बताया कि चर्च में पूरे दिन बधाई का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान सभी समुदाय के लोगों ने क्रिसमस का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।

crm

मध्यरात्रि चर्च में गूंजा मैरी क्रिसमस, केक काटकर मनाई खुशी 
महानगर के चर्चों में रविवार को प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में प्रार्थना का आयोजन हुआ। प्रभु के जन्म होने पर मैरी क्रिसमस से चर्च गूंज उठा। इस दौरान काफी संख्या में ईसाई समाज के लोग मौजूद रहे। मध्यरात्रि में केक काटकर लोगों ने खुशी मनाई। इस दौरान प्रभु के गीतों का गुणगान किया गया। साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।  

Christmas

ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रविवार को पीलीकोठी स्थित मेथोडिस्ट चर्च में उनके अनुयायियों की भीड़ रही। सभी मसीही लोग नई-नई पोशाक में चर्च पहुंचे और परमेश्वर के महान उपहार के लिए धन्यवाद दिया। चर्च में सुबह एडवेंट संडे सर्विस का आयोजन किया गया। देर शाम कैंप फायर का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। देर रात क्रिसमस सर्विस का आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने प्रभु यीशू के जन्म के उपलक्ष्य में एक दूसरे के साथ खुशी जाहिर की। उधर, टाउनहॉल स्थित ओल्ड मेथोडिस्ट चर्च के फादर हिमांशू ने बताया कि प्रभु यीशू के जन्म के उपलक्ष्य में मध्यरात्रि केट कटिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

Christmas Day

इसमें लोगों ने प्रभु के जन्म के उपलक्ष्य में केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही उनके गीतों का गुणगान किया। वहीं, महानगर के सबसे पुराने सेंट पाॅल्स चर्च में सुबह 10 बजे प्रार्थना हुई। जिसमें फादर सुशील कुमार न लोगों को प्रभु के जीवन के बारे में बताया। साथ ही उनके बलिदान की व्याख्या की। इसके बाद रात को 10 बजे विशेष प्रार्थना की गई। साथ ही केट काटकर प्रभु के जन्म की बधाई दी गई। अन्य चर्चों में भी विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। इस दौरान काफी संख्या में ईसाइयों समेत अन्य धर्मों के लोगों ने भी भाग लिया।

ये भी पढ़ें : रामपुर : क्रिसमस पर गिरजाघरों में रही जिंगल बेल-जिंगल बेल की गूंज, सेंटा क्लॉज ने बच्चों को बांटे उपहार 

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई