Hamirpur News: मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की गई जान… जंगल में काट रहा था लकड़ी

हमीरपुर में मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की गई जान।

Hamirpur News: मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की गई जान… जंगल में काट रहा था लकड़ी

हमीरपुर के मुस्करा में सर्दी से बचाव के लिए जंगल में लकड़ी काट रहे अधेड़ को मधुमक्खियों ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हमीरपुर, अमृत विचार। मुस्करा में सर्दी से बचाव के लिए जंगल में लकड़ी काट रहे अधेड़ को मधुमक्खियों ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम गुंदेला निवासी 53 वर्षीय रामाचरण पुत्र राजकिशोर रविवार को सर्दी से बचाव को लेकर आग जलाने के लिए जंगल में सूखे पेड़ की लकड़ियां काटने गए थे। उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था।

जिसको वह देख नहीं पाए और लकड़ी काटते समय वह छत्ते पर बैठी मधुमक्खियों ने रामाचरण के ऊपर हमला बोल दिया। चेहरे व शरीर में बुरी तरह काट लेने से वह घायल होकर गिर पड़े। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य के मुस्करा ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ने मृतक के शव का पीएम नहीं कराया। वह उसे अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Accident: ओवरटेक करने पर टकराई कार… डॉक्टर और कार सवारों में मारपीट, तोड़फोड़, चार लोग घायल