रुद्रपुर: अंतर्राष्ट्रीय बाध्यता का सामना कर सकती है एसटीएफ की टीम
नेपाल पुलिस से साधा संपर्क, रखी जाएगी निगरानी

रुद्रपुर, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी के आरोपी पूर्ने विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के बाद सामने आए नाम के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को अंतरराष्ट्रीय बाध्यता का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए एसटीएफ ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसके अलावा एसटीएफ ने एक ऐसी ठोस रणनीति बनाई है जिससे खटीमा सीमा के अंदर आते ही आरोपी को दबोचा जा सकता है।
एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि खटीमा इलाके से दो हिरणों की कस्तूरी के साथ पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय तस्कर पूर्ने विश्वकर्मा से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नेपाल के रहने वाले पूरन लाल ने कस्तूरी हरियाणा पहुंचाने को कहा था। जिसके बाद एसटीएफ ने वन्यजीव तस्करी अधिनियम मुकदमे में पूरन का नाम भी खोल दिया है।
एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि नेपाल पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है ताकि जाना जा सके कि आखिरकार पूरन की भूमिका क्या है और आखिरकार दो हिरणों की हत्या नेपाल, पिथौरागढ़ या फिर खटीमा के जंगलों में तो नहीं हुई है। ऐसे ही कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सिर्फ पूरन ही दे सकता है। उसकी धरपकड़ के लिए एसटीएफ ने खटीमा सीमा पर अपनी निगरानी बड़ा दी है और अपने सूचना तंत्रों को मजबूत कर दिया है। जब आरोपी पूरन की आवाजाही उत्तराखंड की सीमा पर देखी जाएगी तब एसटीएफ उसे दबोचने की कोशिश करेगी।