संभल : जयतु जयतु मां भारती पुस्तक का हुआ लोकार्पण, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मन मोहा

संभल ,अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संगम एवं बाल विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य एवं संस्था के संस्थापक डॉ. डीएन शर्मा द्वारा विरचित काव्य संग्रह जयतु जयतु मां भारती का भव्य लोकार्पण हुआ।
बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉ.विजयलक्ष्मी शर्मा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी तो मंत्री प्रतिज्ञा गर्ग ने गो सेवा कराई। शिक्षिका गुंजा गुप्ता ने नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने जयतु जयतु मां भारती का भव्य लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीष पंवार, प्रोफेसर संतोष कुमार और प्रोफेसर मुकेश चंद्र गुप्ता ने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि यश भारती नव गीतकार डॉ.माहेश्वर तिवारी ने कहा कि मेरे के लिए यह परम हर्ष का विषय है कि पुस्तक की 78 कविताओं को पूर्ण मनोयोग से पढ़कर उनकी समीक्षा प्रस्तुत की। डॉ.डीएन शर्मा के शोक गीत डॉ.हरिवंश राय बच्चन, निराला और वीरेंद्र मिश्रा द्वारा रचित शोक गीत की श्रेणी में आते हैं। समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार ने भी पुस्तक को श्रेष्ठता बताया। स्कूल प्रबंधक हरीश चंद्र गर्ग ने आयोजन को साहित्यिक लघु कुंभ बताया। संजय कुमार गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान संध्या रस्तोगी, अतुल शर्मा, अजय शर्मा, मीनू रस्तोगी, पल्लवी रस्तोगी, डॉ.अरविंद गुप्ता आदि रहे। संचालन डॉ.विजयलक्ष्मी शर्मा और नेहा मलय ने संयुक्त रूप से किया।
ये भी पढ़ें : संभल: पेड़ पर लटका मिला लापता युवक का शव, आर्थिक तंगी से परेशान बताया जा रहा था युवक