रायबरेली: डीसीआरबी कार्यालय में हुए हंगामे पर एसपी हुए सख्त, सिपाही को किया निलंबित, जानें क्या है मामला?

रायबरेली: डीसीआरबी कार्यालय में हुए हंगामे पर एसपी हुए सख्त, सिपाही को किया निलंबित, जानें क्या है मामला?

रायबरेली। एसपी कार्यालय स्थित डीसीआरबी कार्यालय में शनिवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। हरदोई की महिला ने कार्यालय में घुसकर सिपाही को डंडों से पीटा। वहीं सिपाही ने महिला के कान में पेन से वार किया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस पूरे मामले से एसपी कार्यालय की व्यवस्था को झटका लगा। मामले में एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए सिपाही के निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। 

हरदोई के ग्राम भदैचा की रहने वाली अर्चना देवी शनिवार को डीसीआरबी कार्यालय पहुंची थी। उसके बाद उसने सिपाही राकेश कुमार को डंडों से पीटना शुरू कर दिया थी। इसके बाद अर्चना देवी ने सिपाही राकेश कुमार की बाइक तोड़ डाली। मौके पर पहुंची सदर और एसपी कार्यालय की पुलिस टीम ने महिला को किसी तरह समझाकर शांत किया और उसे कोतवाली ले गए।

अर्चना देवी ने कोतवाली में पुलिस को बताया कि उसके पति राकेश कुमार पहले हरदोई में डीसीआरबी में तैनात थे। वहां पर मेरी इनकी दोस्ती हुई फिर मेरा मोबाइल नम्बर लेकर मुझे अपने कमरे बुलाकर मेरी मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए जिसका वीडियो भी बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सिपाही ने कई माह शोषण किया।

महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक हरदोई से की तो सिपाही राकेश कुमार ने दबाव में आकर हरदोई के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अर्चना देवी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद सिपाही आए-दिन मारता पीटता है और गाली-गलौज करता है और यह भी कहता है मैं तुम्हें अपनी पत्नी नहीं मानता। अगर तुम मेरे पीछे पड़ोगी तो मैं तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। बताते हैं कि हाल ही में अलीगढ़ के रहने वाले सिपाही राकेश का ट्रांसफर हरदोई से रायबरेली हो गया है।

अर्चना देवी ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई है। वही सिपाही राकेश का कहना हरदोई की 4 महिलाएं है इनका गैंग चलता है। इन लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मेरी जबरदस्ती शादी करवाई और अब बेवजह परेशान कर रही है। इस मामले को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली। साथ ही सिपाही राकेश कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं सीओ सिटी अमित सिंह को विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: कमरे में विवाहिता का रेता गला, हालत गंभीर, हड़कंप

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम