पीलीभीत: आयोग में हुई शिकायत तो दौड़े जिम्मेदार, 300 वर्ग मीटर जगह मुक्त कराई, अब होगी पैमाइश

पीलीभीत: आयोग में हुई शिकायत तो दौड़े जिम्मेदार, 300 वर्ग मीटर जगह मुक्त कराई, अब होगी पैमाइश

पीलीभीत, अमृत विचार। खकरा से नकटादाना चौराहा जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बारात घर के मालिक द्वारा जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगने के बाद अफसर पहले तो मामला ठंडे बस्ते में डाले रहे। मगर जब शिकायत राज्य अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंची तो खलबली मच गई। आनन-फानन में अफसर टीम के साथ पहुंचे और कार्रवाई करते हुए 300 वर्ग मीटर से अवैध कब्जे को हटवाया। जमीन की पैमाइश भी कराई जाएगी।

बता दें बारात घर मालिक पर आरोप है कि उसने सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इसकी लंबे समय से शिकायत की जा रही थी। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।  जिला स्तर पर अधिकारी मामले को जांच के नाम पर टाल गए थे। इसके बाद मामले की शिकायत राज्य अल्पसंख्यक आयोग से कर दी गई। 

आयोग ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी। नोटिस मिलने के बाद खलबली मच गई। फिर शनिवार शाम को एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह राजस्व विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शिकायतकर्ता शिराज लतीफ खां को भी बुलवाया गया। जब जमीन की पैमाइश कराई गई तो बारात घर के बराबर में पीडब्ल्यूडी की करीब 300 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा मिला। जिसे तत्काल हटाया गया। 

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी 550 वर्ग मीटर जगह पर भी कब्जा किया गया है। इसे खाली कराने के लिए ढाई साल से चक्कर लगा रहे थे, मगर सुनवाई नहीं हो रही थी। राजस्व टीम ने मौके पर पैमाइश की। बताते हैं कि इसमें कुछ गड़बड़ियां सामने आई है। 

इधर, एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई तो राज्य कर्मचारी आवास की करीब 300 वर्ग मीटर जगह पर कब्जा पाया गया। जिससे खाली करवा दिया है। संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है। वह अपना कब्जा लेना सुनिश्चित करे। बरातघर और बराबर की जमीन की पूरी पैमाइश कराने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: सालों तक जमाया कब्जा, अब छोड़ना होगा सरकारी आवास, रिटायर्ड सीएमएस समेत चार को नोटिस..मची खलबली