रायबरेली: कोल्ड डायरिया का बढ़ा असर, मरीजों की बढ़ी भीड़, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जिला अस्पताल में बढ़ी सतर्कता

रायबरेली, अमृत विचार। सर्दी में कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी बढ़ रही है। ओपीडी में इस समय 700 से 800 मरीज देखे जा रहे हैं। जबकि सर्दी में मरीजों की संख्या कम रहती है लेकिन इस बार सर्दी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। साथ ही इसे लेकर एहतियात बरती जा रही है। गंभीर रोगियों की हर तरह की जांच की जा रही है।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जिस तरह सर्दी पड़ रही है इससे कोल्ड डायरिया के साथ बच्चों को निमोनिया हो रहा है। जिला अस्पताल में हर दिन मरीजों की भीड़ इलाज के लिए आ रही है। अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित है। हालांकि डेंगू का प्रकोप खत्म हो गया है तो वायरल फीवर ने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं।
इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट के आने से चिकित्सकों को खास सावधानी बरतनी पड़ रही है। मरीजों की गहन जांच की जा रही है। निमोनिया ने छोटे बच्चों को जकड़ना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के बच्चों की ओपीडी में रोज 100 से 150 बच्चे बीमारी हालत में पहुंच रहे हैं।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में राजकीय कॉलोनी के उदयशंकर (50), चौपुरा निवासी राज कुमार (22), बासनटोला निवासी आमिर (26) को पेट दर्द व उल्टी दस्त होने पर भर्ती कराया गया। बुखार के चपेट में आने के बाद दीनगंज निवासी शिवदेवी (75), सहदेव (56), सीएमओ कार्यालय के पास रहने वाले अभय (8), ताजपुर निवासी सौरभ (11), राज कुमार (34) को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। इसी तरह कोल्ड डायरिया व बुखार के मरीज भर्ती कराए गए।
अस्पताल पहुंचे सतीश (22), रिमझिम (8), रामकुमार (44), रेनू देवी (33), इंद्रजीत (65), राजकुमार (23), शिवदेवी (31), अनुराधा (45), सुखदेव (62), आयुष (12) समेत 15 से अधिक मरीजों को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है। सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या का कहना है कि अस्पताल में इलाज की सभी सुविधाएं हैं। मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। जरूरी जांच को कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए योगेश त्यागी