बरेली: बिगड़ती कानून व्यवस्था और फीस माफी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बरेली: बिगड़ती कानून व्यवस्था और फीस माफी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, फीस माफी के साथ जिले में रोजाना हो रही चोरी – डकैती, हत्याओं आदि घटनाओं को लेकर चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में कांग्रेस ने विशाल घरना-प्रदर्शन कर एक जनसभा का आयोजन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार पर हमला बोला। …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, फीस माफी के साथ जिले में रोजाना हो रही चोरी – डकैती, हत्याओं आदि घटनाओं को लेकर चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में कांग्रेस ने विशाल घरना-प्रदर्शन कर एक जनसभा का आयोजन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार पर हमला बोला।

कांग्रेसी जैसे ही ज्ञापन देने के लिए जिला मुख्यालय की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। इसके बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

शनिवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में हुई कांग्रेस की जनसभा में जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी तीन बिल संसद में पारित करवाकर हरित क्रांति लाने का प्रयास कर रही है।

कोरोना महामारी के चलते लगातार लाकडाउन की वजह से गरीबों का रोजगार पूरी तरह से बंद हो गया। सरकार को बच्चों की तीन माह की फीस माफ करनी चाहिए।

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा की भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर जो काला कानून बनाने का प्रयास किया है उससे आज पूरे देश का किसान सड़कों पर उतर आया है।

किसानों के लिए बड़ी-बड़ी व हवा-हवाई घोषणाएं करने वाली भाजपा सरकार ही किसानों का शोषण कर रही है। बेरोजगार युवा डिग्रियां लेकर सड़कों पर घूम रहा है।

नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा भाजापा खेतों से किसानों का मालिकाना हक छीनना चाहती है। फसलों को आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर किए जाने से आढ़तियों और बड़े व्यापारियों को किसानों का शोषण करने का मौका मिल जाएगा।

प्रदेश महासचिव ब्रह्म स्वरूप सागर और प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को जो आजादी दी थी। भाजपा सरकार उसको छीन रही है। इस मौके पर इलियास अंसारी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खान , वसीम अकरम, जिया उर रहमान, पंकज उपाध्याय, रेखा शर्मा ,विजय मौर्य, सुनील मनचंदा, साहिब सिंह, लक्ष्मी, उषा देवी, रानी, मधु समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री