हल्द्वानी: वीरांगनाओं की गुहार, आश्रितों को नौकरी दो सरकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। वीरांगनाओं ने सरकार से गुहार लगाई है और कहा है कि जो पूर्व में शहीद हुए हैं उनके आश्रितों को भी सरकारी नौकरी दी जाए। ऐसी ही तमाम मांगों के साथ वीरांगनाएं शुक्रवार को जगदम्बानगर स्थित जिला पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में पहुंची। लीग के अध्यक्ष नेजर बीएस रौतेला ने उनकी मांगों को संबंधित अधिकारियों और सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया।
जिला महिला उपाध्यक्ष पदमा नेगी के नेतृत्व में पहुंची बलिदानी सैनिकों की वीरांगनाओं का कहना था कि अनुग्रह राशि का लाभ सभी को नहीं मिल रहा। सरकार मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले सभी को एक समान सम्मान दे। आश्रितों के सेवायोजन पर सरकारी नौकरी देने का शासनादेश जारी हो चुका है, लेकिन पहले के बलिदानी सैनिकों के आश्रितों के लिए शासनादेश में नौकरी का प्रावधान नहीं है।
सरकार पात्रता रखने वाले इन आश्रितों को भी सरकारी नौकरी दे और जो पात्रता नहीं रखते उन्हें उपनल में नौकरी दी जाए। इस दौरान रामा भंडारी, लीला देवी, हेमा देवी, पार्वती देवी, सुशीला देवी, उमा देवी, प्रेमा देवी, रामा पाण्डेय, लक्ष्मी देवी, बिमला देवी, शांति देवी, जीवनती देवी, शांति चौधरी, बची देवी, लीग के मेजर के एस महरा, कैप्टन प्रमोद शर्मा, कप्तान सुरेश भट्ट, कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा, सूबेदार प्रह्लाद सिंह आदि थे।