काशीपुर: डकैती और एटीएम लूट के आरोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग...

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में दो दिन में हुई डकैती और एटीएम लूट के मामले में पुलिस को बदमाशों व कार से संबंधित कुछ इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही है। बाहरी राज्यों की खाक छानते हुए पुलिस दोनों घटनाओं में 100 से अधिक संदिग्धों व संदिग्ध वाहनों की जांच भी कर चुकी है।
बता दें कि बीते सोमवार देर रात को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाश उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम में करीब 11 लाख रुपये की नकदी थी। वहीं मंगलवार की देर रात दड़ियाल रोड स्थित फासियापुर हनुमान नगर में 8-9 नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल संचालक यशपाल सिंह चौहान के घर डकैती डाल दी थी।
इस दौरान बदमाश यशपाल चौहान को बंधक बनाकर 40 से 42 लाख के जेवर व 10 हजार की नकदी अपने साथ लेकर भाग गए थे। दोनों मामलों में बदमाशों की तलाश में पुलिस की 6-6 टीम लगाई गई थी। जो सर्विलांस व टेक्निकल के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध लोग व संदिग्ध वाहन भी नजर आए है। वहीं बाहरी राज्यों यूपी, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में बदमाशों की तलाश कर दोनों मामलों में पुलिस 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ भी कर चुकी है और कई संदिग्ध वाहनों की जांच भी कर चुकी है। उधर बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को कार व बदमाशों से संबंधित कुछ अहम जानकारियां मिली हैं।
जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस बाहरी राज्यों में दबिश व जांच कर रही है। दोनों घटनाओं से संबंधित पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही दोनों घटनाओं में शामिल बदमाशों को पकड़ मामले का खुलासा किया जाएगा।