रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में खौफ पैदा करने वाले पर लगाई गैंगस्टर

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर खौफ पैदा करने वाले एक आरोपी को चिह्नित कर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की और गैंग चार्ट लीडर में उसका नाम दर्ज कर दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है।
थाना ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार शाह ने बताया कि इलाके में गश्त के दौरान जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आनंद विहार फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी रवि प्रकाश वर्तमान में भी इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है।
आरोपी अवैध शस्त्रों को रखने, लोगों को बंधक बनाकर पीटने, रास्ता रोककर चोट पहुंचाने, झपट्टा मार और लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। आदतन अपराधी की इन वारदातों के कारण इलाके में भय का माहौल है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का नाम गैंग चार्ट लीडर में दर्ज करते हुए आईपीएस की धारा मुकदमा पंजीकृत कर गैंगस्टर घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस जल्द ही उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर सकती है।