अयोध्या: सोहावल में एयर सिटी के लिए भूमि की तलाश शुरू

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। विकसित हो रही रामनगरी में पर्यटकों की सुविधा के लिए बसाई जाने वाली एयर सिटी के लिए तहसील क्षेत्र के तीन गांवों में भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को तहसील प्रशासन के साथ राजस्व विभाग की ओर से इसके लिए भूमि को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एयर सिटी के लिए प्रशासन ने भूमि की तलाश का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सोहावल तहसील के महावा, कंदैला और बरवा आदि के आसपास की भूमि का स्थलीय पैमाईश राजस्व विभाग की टीम की ओर की गई है। पैमाइश के बाद तहसील प्रशासन नजरी नक्शा तैयार करने में जुट गया है।
बताया जाता है कि लगभग 20 हेक्टेयर में बनने वाली इस आवासीय नगरी को श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और इसके जरिए आने वाले पर्यटकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। तहसीलदार विनोद चौधरी ने बताया अभी भूमि की तलाश का काम किया जा रहा है। पूरा खाका रिपोर्ट तैयार होने के बाद सामने आएगा। उन्होंने बताया कि एयर सिटी के लिए भूमि चिह्नित कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: शिक्षक MLC ने दी अफसरों को चेतावनी- शिक्षक राष्ट्र निर्माता, उसके साथ खराब व्यवहार स्वीकार नहीं