Hardoi: रेलवे ब्रिज से नहर में छलांग लगाते ही आंखो से ओझल हुआ किशोर, घंटो बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, सर्च अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई, अमृत विचारः माधौगंज थाना अंतर्गत दौलतयार पुर गांव में शुक्रवार को किशोर अपने दोस्तों के साथ शारदा नहर में नहाने पहुंचा था। दोस्त कुछ समझ पाते, उससे पहले किशोर ने रेलवे ब्रिज के ऊपर से शारदा नहर में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही वह पानी के तेज बहाव के साथ कहां गया? किसी को कुछ पता ही नहीं चला। दोस्तों के शोर करने पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर को ढूंढने की कोशिश का, लेकिन उनकी घंटो की कोशिशों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

2025 (47)

बताया गया है कि माधौगंज थाने के कलाबाज़ पुरवा मजरा दौलतयार पुर निवासी वीरू पेशे से कलाबाज है। परिवार में माता-पिता के अलावा दो  दो बेटे 14 वर्षीय शीनू और आर्यन है एक बहन आरोही है। शीनू और उसके दोस्तों के बीच शारदा नहर में नहाने की बात हुई थी। इसी के चलते शुक्रवार की दोपहर सभी शारदा नहर में नहाने पहुंच गए। पानी का बहाव तेज था ऐसे में सभी नहाने को लेकर विचार ही कर रहे थे की तब तक शीनू ने रेलवे ब्रिज से पानी में छलांग लगा दी और वह तेज बहाव में बह गया। शीने के दोस्त आसपास से मदद के लिए आवाज लगाने लगे। 

मौके पर एसएचओ वीर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मद्द से लगभग तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन कई घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उधर घर वालों को घटना की सुचना लगते ही घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है।

यह भी पढ़ेः सुप्रीम कोर्ट ने नासिक दरगाह को गिराने के नोटिस पर लगाई रोक, हाईकोर्ट से रिपोर्ट मांगी

संबंधित समाचार