अयोध्या: संजय सिंह को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर हनुमानगढ़ी के संतों ने मनाया जश्न
On

अयोध्या। भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में संजय सिंह बब्लू को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हनुमानगढ़ी के संतों ने जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाते हैं।
पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के अध्यक्ष बाबा संजय दास के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी के संतों जश्न मनाया। संजय दास ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बब्लू के नेतृत्व में कुश्ती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को आगे आकर मैच प्रैक्टिस करनी चाहिए। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के कई संत मौजूद रहे।
यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: कमरे में लटकता मिला किशोरी का शव, परिजनों में कोहराम