मुरादाबाद: पाइप लाइन फटने से सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत

सीवरेज पाइप लाइन डालने के कार्य से आए दिन फट रही पाइप लाइन, रामगंगा विहार में सड़कों के गड्ढे भी बन रहे मुसीबत, लोग हो रहे परेशान

मुरादाबाद: पाइप लाइन फटने से सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत

मुरादाबाद, अमृत विचार। जल निगम की ओर से कराए जा रहे सीवरेज पाइपलाइन डालने के कार्य में पेयजल पाइप लाइन फटने से आए दिन लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को रामगंगा विहार में चल रहे सीवरेज पाइप लाइन के कार्य से पानी की पाइप लाइन फट गई। इससे सैकड़ों घरों में लोग पेयजल को तरसे।

पाइप लाइन फटने से मिट्टी युक्त पानी घरों में भी पहुंच रहा है। दूषित जल के सेवन से लोगों को बीमारी की आशंका से सहमे हैं। यहां के निवासी रामकुमार, शिव प्रकाश आदि ने बताया कि आए दिन यह स्थिति झेलनी पड़ रही है। यही स्थिति आशियाना फेज एक मुख्य रोड पर है। यहां सड़क खोदाई के दौरान पानी की फटी पाइप लाइन के ऊपर ही जेसीबी से मिट्टी डालकर गड्ढे भर दिए गए।

 जिससे कई दिन से पानी रिसकर सड़क पर फैल रहा है। लेकिन, जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के प्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पाइप लाइन डालने के बाद आशियाना कॉलोनी, रामगंगा कॉलोनी में सड़कों की कटिंग से गड्ढों में हिचकोले खाकर लोगों को जाना पड़ रहा है। इस कार्य के चलते स्मार्ट सिटी मिशन का काम भी प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : किसान के डॉगी को तेंदुए ने बनाया निवाला, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम