गरमपानी: फसल बीमा वितरण में गड़बड़ी कर किसानों के उत्पीड़न का आरोप

गरमपानी: फसल बीमा वितरण में गड़बड़ी कर किसानों के उत्पीड़न का आरोप

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के कास्तकारों में फसल बीमा का लाभ न मिलने से नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। जाख गांव के कास्तकार ने मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगा शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज करा दी है। आरोप लगाया है की बीमा वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता कर किसानों की उपेक्षा की गई है।

गांवों के किसान लगातार परेशानी उठाने को मजबूर हो चुके हैं। जंगली जानवरों का उत्पात खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है तो बारिश न होने से किसान मायूस हो चुके हैं। अब फसली बीमा का लाभ न दिए जाने से किसानों के ज़ख्मों एक बार फिर हरे हो गए हैं। जाख गांव निवासी किसान दीप सिंह के अनुसार वर्ष 2022 में गांवों के किसानों ने फसल का बीमा करवाया। फसल खराब होने व भारी नुक्सान के बावजूद बीमा का लाभ नहीं दिया गया। कुछ गांवों में किसानों को भारी नुक्सान के बावजूद नाममात्र ही बीमा का लाभ दिया गया है जबकि कई कास्तकार बीमा लाभ से वंचित हैं।

दीप सिंह ने बीमा कंपनी पर किसानों की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया है। मामले को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज करा निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। कहा है की बीमा वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी की गई है। दो टूक चेतावनी भी दी है की यदि जल्द किसानों को उचित मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो फिर किसानों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल भी फूंक दिया जाएगा।

ताजा समाचार

Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी
नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार से जवाब मांगा
गाजा में सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा इजराइल, हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत
Waqf Amendment Bill: 'वक्फ कानून संसद का है, इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा', अमित शाह का विपक्ष पर हमला
Kannauj: कोटेदार से छह लाख की टप्पेबाजी में दो बदमाश गिरफ्तार, बैंक के अंदर से रैकी कर करते थे लूटपाट