हम घोषणा नहीं, काम करने वाले मंत्री हैं : जितिन प्रसाद

नैनी/करछना / प्रयागराज, अमृत विचार। हम घोषणा नहीं काम करने वाले मंत्री है। हमें अपने किये गये वादों को पूरा करने पर ज्यादा भरोसा है। उक्त बातें लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रयागराज जिले के यमुनापार के कौआ बराव में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। कैबिनेट मंत्री जितेंद्र प्रसाद गुरुवार को करछना के कौवा बराव सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने धुधआघाट मार्ग का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के साथ लोक निर्माण विभाग के 34 कार्यो 47.43 करोड़ की लागत, परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के करछना विधान सभा क्षेत्र का विकास 40 वर्षों के बाद देश प्रदेश में मोदी-योगी सरकार आने के बाद हो रहा है। आज 47.43 करोड़ रुपये की लागत से कई सड़क व कई परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है। ये वादा है कि आगे भी रुके हुए विकास कार्य होंगा।
उन्होंने कहा कि मोदी योगी युग में विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इलाहाबाद सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 120 करोड़ की सड़के बनी है। जिससे सुदूर गांव को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यमुनापार में गांव गलियों में सड़कों का जाल प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की सरकार द्वारा बिछाई जा रही है। जहां नहीं बनी है। वहां भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब परिवार के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर इलाहाबाद सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक पीयूष रंजन निषाद हर्ष, वर्धन बाजपेयी, प्रदीप महारा, शिवशंकर दीक्षित सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
मेवा लाल बगिया पर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का हुआ स्वागत
करछना में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पूर्व नैनी के लेप्रोसी चौराहे पर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का भाजपा नेताओं ने जोरदार भव्य स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने जमकर जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक करछना पियूष रंजन निषाद, ब्लाक प्रमुख चाका अनिल पटेल, सभासद प्रतिनिधि प्रदीप महरा, पूर्व प्रधान शिव शंकर दीक्षित, पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रदेव मिश्र, लाल बाबा, ज्ञानेश्वर शुक्ल, मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -हमीरपुर : डेढ़ साल की मासूम का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग