बहराइच: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति ने अपशब्दों का किया विरोध तो दबंग ने पीटा

बहराइच: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति ने अपशब्दों का किया विरोध तो दबंग ने पीटा

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। विकास खंड विशेश्वरगंज की पूर्व प्रमुख के घर बुधवार सुबह एक दबंग पहुंचा। उसने महिलाओं को गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति की दबंग ने की पिटाई कर दी। घायल ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज किए जाने की मांग की है।

विशेश्वरगंज ब्लाक की पूर्व प्रमुख खेरूल निशा हैं। उनके पति वाहिद उर्फ वाजिद अली हैं। पीड़ित वाहिद उर्फ वाजिद अली पुत्र बाबू निवासी बसनेरा कोठार ने पयागपुर थाने में तहरीर देते हुये बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे गांव के ही सुनील पुत्र शिवकुमार सिंह मेरे घर आकर महिलाओं को गंदी गंदी गाली देने लगे। 

जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति ने इसका  विरोध किया तो दबंग लात और घुसों से मारने पीटने लगे।इसके बाद दबंग धमकी देकर फरार हो गया। इस मामले में थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिलाधिकारी के निर्देश पर पकड़े गए हाईवे पर टहल रहे 184 मवेशी, भेजे गए गोशाला