संतकबीरनगर: अभी तक नहीं आया सीएम योगी के आगमन का प्रोटोकाल, अधिकारी तैयारी में जुटे

संतकबीरनगर। दो दिनों से प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए युद्धस्तर पर तैयारियां दुरुस्त कराने में जुटा है। लेकिन बुधवार की दोपहर बाद तक उनके आगमन का कोई प्रोटोकॉल मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया था। प्रोटोकॉल आने में देरी को लेकर प्रशासनिक अमले में बेचैनी भी है तो वहीं अचानक प्रोटोकॉल आने की परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई ढिलाई भी नहीं बरतना चाहता।
बताते चलें कि मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन को पता चला कि बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत करौंदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती और सिद्धार्थनगर जिले के दौरे पर थे तो वहीं बृहस्पतिवार को उनका दिन में 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक का कार्यक्रम अयोध्या में लगा हुआ है।
ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतकबीरनगर जिले में आखिर कब समय देंगे, अधिकारी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटे हैं। सम्भावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शायद सुबह के 9.30 बजे से 10.30 बजे तक का समय दे सकते हैं। प्रशासन ने अपनी तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर लिया है।
करौंदा गांव में हेलीपैड और गांव की सड़कों का कायाकल्प करा दिया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आयोजन स्थल पर ही डटे हुए हैं। अधिकारियों की सक्रियता देखते हुए कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री का आगमन होना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी की मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच, जेल प्रशासन ने शासन को भेजी रिपोर्ट