संतकबीरनगर: मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद

बघौली ब्लाक के ग्राम करौंदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री योगी

संतकबीरनगर: मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद

अमृत विचार, संतकबीरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला बेहद चौकन्ना हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बघौली ब्लाक के ग्राम पंचायत करौंदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हो सकते हैं। शासन से इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। 

आनन-फानन में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता समेत सभी प्रमुख अधिकारी कार्यक्रम को भब्यता प्रदान करने में जुट गए हैं। डीएम और एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी ढ़ीले पेंच दुरुस्त कराना शुरू कर दिया है। प्रशासनिक हलकों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जनता को सम्बोधित करने के साथ ही जिले के विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों अपने सभी कील कांटे दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। 

आयोजन स्थल को जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त कराने का जिम्मा लोकनिर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री की ब्यस्तता को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आस-पास ही एक नया हेलीपैड भी बनाया जा सकता है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के ऐसे लाभार्थियों का चयन भी शुरू कर दिया गया है जिन्हें मुख्यमंत्री के हाथों प्रमाणपत्र दिलाकर सम्मानित कराया जाएगा। इनमें उन्हीं लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा जो मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का ठीक प्रकार से जवाब दे सकें। कुल मिलाकर अगले 24 घंटों का एक एक पल अधिकारियों के लिए परीक्षा की घड़ी है।

ये भी पढ़ें:- जालौन: विधायक पुत्र समेत 13 पर कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू