रुद्रपुर: ठगी के फरार सिपाही पर इनाम घोषित होने की तैयारी शुरू

रुद्रपुर, अमृत विचार। सीतापुर के रहने वाले फेरी वालों से दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी करने वाले फरार सिपाही पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर एसएसपी ने फरार सिपाही पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर दी है।
बताते चलें कि 9 दिसंबर को ग्राम सेखवापुर सीतापुर निवासी इंद्रसेन वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपने गांव में फेरी लगाकर गर्म कपड़े बेचने का काम करता है। इसी दौरान उसके दोस्त का फोन आया और उसने कम लागत में दोगुना पैसा कमाने का झांसा दिया और 9 दिसंबर को जब वह अपने दो दोस्तों के साथ दो लाख रुपये से भरे बैग के साथ रुद्रपुर पहुंचा तो वहां पर हल्द्वानी बनभूलपुरा थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह ने वर्दी का रौब दिखाकर गिरोह के साथ मिलकर नोटों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए थे।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बिंदु खेड़ा निवासी वीरेंद्र, गांव इटारी थाना तालगांव सीतापुर यूपी निवासी जीशान अहमद और ग्राम धौराडाम नजीमाबाद किच्छा निवासी छिन्दर को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य सरगना सिपाही सुरेंद्र सिंह निवासी बिदुखेड़ा और धौराडाम किच्छा निवासी विकास उर्फ लियाकत फरार हो गए थे।
पुलिस ने दबिश देने के बाद 11 दिसंबर को अदालत से फरार सिपाही का एनबीडब्ल्यू वारंट प्राप्त कर लिया था। बावजूद जब फरार सिपाही का कोई सुराग नहीं लगा तो एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को फरार सिपाही पर इनाम घोषित करने का निर्णय लिया। एसएसपी ने बताया कि देर रात तक सिपाही पर इनाम की राशि घोषित कर दी जाएगी और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।