मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सोनकपुर योजना का ले आउट बोर्ड से स्वीकृत, 14 जनवरी को शिलान्यास होगा
14 जनवरी तक हो सकता है प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी सोनकपुर परियोजना का उद्घाटन

नयी आवासीय योजना को तेजी से विकसित करने और अनाधिकृत निर्माण करने वालों पर सख्ती का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश
मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक समागम सभागार में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में फन पार्क, रिवोल्यूशनरी पार्क विकसित करें। कमजोर वर्ग और संपन्न लोगों के अनुसार विकास की योजनाएं प्रस्तावित करें।मंडलायुक्त ने कहा कि विकास लोगों व समाज की जरूरत के अनुरूप हों, तभी उसकी उपयोगिता अधिक होगी। बैठक में प्राधिकरण की सोनकपुर योजना का ले आउट बोर्ड ने स्वीकृत कर दिया, 14 जनवरी को शिलान्यास होगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शासन में मुरादाबाद महायोजना का प्रस्ताव 27 सितंबर को भेजा गया था। उसकी सभी औपचारिकता प्राधिकरण स्तर से हो चुका है। उम्मीद है बहुत जल्द इसकी स्वीकृति शासन से मिल जाएगी।
मंडलायुक्त ने कालोनियों से आय में कमी पर चिंता जताई। उन्होंने मानचित्र शुल्क न बढ़ने का कारण पूछा। कहा कि लगता है कि लोग नक्शा पास नहीं करा रहे हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा नहीं है। उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर नियोजन में विकास शुल्क 30 करोड़ रुपये का लक्ष्य है। जिसमें 20 करोड़ रुपये प्राप्त हो गया है। कार्यालय भवन को ऐसा बनाने के लिए मंडलायुक्त ने कहा कि जिससे बाहर से आने वालों को देखकर सुखद अनुभूति हो। शहर का प्रतिनिधित्व प्राधिकरण का कार्यालय करे।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि 11गांवों में नयी टाउनशिप योजना शिवालिक योजना में सोनकपुर, शाहपुर तिगरी, भीमाठेर आदि गांव शामिल है। इसमें भूमि खरीद के लिए के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित समिति द्वारा तय रेट पर किया जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट नगर में गतिशक्ति योजना को विकसित किया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि 35 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों को अलोकप्रिय घोषित किया था। इसमें 50 परिसंपत्तियों की बिक्री से 11 करोड़ रुपये की आय प्राधिकरण को होने का अनुमान है। महायोजना को 27 सितंबर को शासन को भेजा गया था। उसमें प्राधिकरण की ओर से सभी औपचारिकता पूरी कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन से अनुमोदन मिल जाएगा।
प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी सोनकपुर योजना का शिलान्यास 14 जनवरी को होगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने पुनरीक्षित बजट के बारे में बताया कि कुल प्राप्ति 225 करोड़ है। व्यय पहले 511 करोड़ रुपये का लक्ष्य था। शासन से 200 करोड़ रुपये मिलना है। 360 करोड़ रुपये का करीब व्यय किया जाएगा। इसमें प्राधिकरण की सचिव अंजूलता, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य राजू कालरा, विकास जैन के अलावा अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश सचान आदि मौजूद रहे।
बदलेगा सोनकपुर योजना का नाम
नये नाम रखने के लिए गंगोत्री, वसुधा विहार, शक्ति नगर नाम बोर्ड बैठक में प्रस्तावित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कोई नाम रखने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अधिकृत करने पर सहमति बनी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला अस्पताल के रैन बसेरे में ताला, तीमारदार परेशान