बाराबंकी: जननायक एक्सप्रेस से शारदा नहर में गिरा यात्री, तलाश में जुटी पुलिस

बाराबंकी, अमृत विचार। चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही जननायक एक्सप्रेस के जनरल बोगी में गेट पर खडे़ होकर यात्रा कर रहा यात्री बड्डूपुर थाने की भगाैली तीर्थ चौकी क्षेत्र में शारदा नहर में गिर गया। इसकी सूचना पैतेपुर रेलवे स्टेशन से मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन में थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। उसके बाद स्थानीय गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर यात्री की तलाश शुरू कराई। मगर, देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चला।
जननायक एक्सप्रेस सोमवार को चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। इस ट्रेन में शिमला में कारपेंटर की नौकरी करने वाला गोरखपुर हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रेवड़ा विजयनगर निवासी मंगलेश चौहान जनरल बोगी में गेट पर खडे़ होकर यात्रा कर रहा था। उसके साथ चंडीगढ़ में रहने वाला उसका साथी अनिल भी था। अचानक बड्डूपुर थाने की भगौली क्षेत्र में गुजरी शारदा नहर में गिर गया। उसे गिरता देख साथी यात्रियों ने प्रयास किया मगर ट्रेन तेज होने के कारण कुछ नहीं कर सके। यात्री के नहर में गिरने के बाद हड़कंप मच गया।
बुढवल स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर यात्रियों ने इसकी सूचना स्टेशन के अधिकारियों को दी। इसके बाद पैतेंपुर स्टेशन के कर्मचारियों ने बड्डूपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। इस पर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर नहर में गिरे यात्री की तलाश कराई गई। मगर, देर रात तक उसका पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सीडीओ ने चार ब्लॉकों के सहायक विकास अधिकारियों का रोका वेतन, जानें वजह