हरिद्वार: ज्वालापुर शत्रु संपत्ति मामला : PCS सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता ने मांगी सुरक्षा

हरिद्वार: ज्वालापुर शत्रु संपत्ति मामला : PCS सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता ने मांगी सुरक्षा

हरिद्वार, अमृत विचार। ज्वालापुर में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के मामले में पीसीएस सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब शिकायतकर्ता ने जानमाल की सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि यह शिकायत 2004 में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद शत्रु संपत्ति घोषित हुई, लेकिन अधिकारियों से सांठगांठ कर मामले में खेल किया गया। 2010 तक जमीन खुर्द-बुर्द कर दी गई। बताया कि शत्रु संपत्ति में करीब नौ बीघा भूमि पर 150 से ज्यादा मकान बने हुए हैं।

अब शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी और आईजी को भी पत्र की प्रतिलिपि भेज सुरक्षा देने की मांग की है। ज्वालापुर निवासी अहसान अंसारी ने वर्ष 2016 में शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी।

करीब सात साल चली जांच के बाद अब विजिलेंस ने चार लेखपाल व एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी और अन्य सहित 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के लिए विजिलेंस सेक्टर देहरादून में बुलाया भी गया है। शिकायतकर्ता अहसान अंसारी ने बताया कि आरोपी परिजनों को जान और माल का नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे की जांच के दौरान उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया